जिस पन्ने पर छपा है
कोई भूख से मर गया
उसी पन्ने में लपेट
रोटी लाया है दुखिया
इश्तेहार है जिस पन्ने पर
सुपर-स्पेश्यलिटी का
सरकारी रूग्णालय में
उसी पन्ने पर सोए काका
जिस पन्ने पर छपा है
कन्या पूजन की बात
उसी पन्ने में लिपटी मिली
कूड़े के ढेर में नवजात
खबर छपी: नेताजी अब
नहीं सहेंगे भ्रष्टाचार
उनके काले धन की गड्डी
बंधी रखी थी उस अखबार
खबरों और पन्ने में
अजीब जंग जारी है
अखबार कह रहा है
वक्त सब पर भारी है
कोई भूख से मर गया
उसी पन्ने में लपेट
रोटी लाया है दुखिया
इश्तेहार है जिस पन्ने पर
सुपर-स्पेश्यलिटी का
सरकारी रूग्णालय में
उसी पन्ने पर सोए काका
जिस पन्ने पर छपा है
कन्या पूजन की बात
उसी पन्ने में लिपटी मिली
कूड़े के ढेर में नवजात
खबर छपी: नेताजी अब
नहीं सहेंगे भ्रष्टाचार
उनके काले धन की गड्डी
बंधी रखी थी उस अखबार
खबरों और पन्ने में
अजीब जंग जारी है
अखबार कह रहा है
वक्त सब पर भारी है
No comments:
Post a Comment