गली का कुत्ता
भागकर दबोचता
कभी चिड़िया को
कभी चूहों को
भूखे कुत्ते को
गली का सेठ
रोटी देता है
कुत्ता दुम हिलाता है।
रोटी देख कर
कुत्ता, जो भूखा है
दुम हिलाता है
सेठ इसे वफादारी समझता है।
चोर आता है
कुत्ते को रोटी देता है
कुत्ता दुम हिलाता है
वफादारी? या भूख?
चोर जानता है
कुत्ता भी जानता है
भूख अलग है।
वफादारी अलग है।
सेठ सोचता है
अब भी, कि ये कुत्ता
मेरा वफादार है, पर
कुत्ता भूख का यार है।
उसे तो बस, भूख
मिटाने से प्यार है
सेठ समझता नही, शायद
उसे दुर्घटना का इंतजार है।
No comments:
Post a Comment