Thursday, October 8, 2020

डूबता सूरज

 डूबता सूरज 


नीले आसमान को

नारंगी करता हुआ 

लाल-बैंगनी-काला

अंधेरा भरता हुआ 


डूबेगा सूरज तो

निकलेंगे सूरज कई

जुगनुओं में, दीपों में 

तारों में, ले रौशनी नई


No comments:

Post a Comment