Monday, August 15, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव

 अमृत का जब जश्न मनाओ

छक कर जब तुम अमृत पाओ

भूल न जाना इस मंथन में

संग संग गरल भी निकला था


अमृत का जब प्याला भरना

खुशी के जय जयकारे करना

कोटि कोटि उन नीलकंठ के

कोटि कोटि आभार करना


No comments:

Post a Comment