Saturday, January 26, 2019

गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें

गण का तंत्र है
तंत्र के गण हैं
इनमें कुछ मान्य हैं
तभी गणमान्य हैं

गण की गणना में
कुछ तो मूर्धन्य हैं
मानो, न मानो
कुछ स्वनाम धन्य हैं

जन गण के मन की
कौन कहे, कौन सुने?
मन की ही बात है
मन की ही मानी है

जन के अधिनायक
हे गण के गणपति
हहाकार चहुँ ओर
सत्ता पर मौन है

कौन है वह जन
हर मंत्र से परे है जो?
कौन है वो गण
हर तंत्र से परे है जो?

गण का यह तंत्र है
गण के लिए, गण द्वारा
हाथ हाथ साथ चले
लें सहारा, दें सहारा

No comments:

Post a Comment