Monday, January 18, 2010

सूर्य-ग्रहण

15 जनवरी का दिन ज्योतिषियों और पोंगा-पंडितों के नाम रहा. एक अद्भुत खगोलीय घटना पर TV ने भी खासा हंगामा किया. जमशेदपुर में कुछ इस तरह दिखा ये नज़ारा...



Solar Eclipse in Jamshedpur

Tuesday, January 5, 2010

राष्ट्रीय खादी एवं हस्तशिल्प महोत्सव

गोपाल मैदान में आयोजित "राष्ट्रीय खादी एवं हस्तशिल्प महोत्सव" एक सुखद अनुभव दे गया| एक से बढकर एक कारीगरी, अनोखे शिल्प, राजस्थान का स्वाद और गांधीजी पर एक चित्र-श्रृंखला|
एक नज़र ...

Friday, January 1, 2010

नव-वर्ष सुखमय हो

सपनो की उड़ान
तीखी धूप के साथ
गर्म हवा के थपेड़े
पथरीली ज़मीन
उठती - गिरती सांसें
साँसों के साथ गिरते-उठते
सपनो के महल
मुट्ठी में बंद रेत-सी
निकल जाने को आतुर
जीवन, और सपने भी
फिर भी हार न मानना
फितरत है इंसान की
हैरान हुए थे धर्मराज भी जिस पर
जीते हैं यूँ कि
कभी मौत आएगी ही नही!
"मैं हूँ श्रेष्ट"
पहचान की जिद्द
हासिल किये अनगिनत मुकाम
आगे भी रहे ये जिद्द
घूमता रहे समय का पहिया