Tuesday, November 12, 2024

क्रांति क्या है?

 जब धाराएँ विपरीत हों

उछलती कूदती तेज गति

किनारे तोड़ देने को आतुर 

धारा के विपरीत तैरना ही नही

डट कर जगह पर स्थिर रहना 

भी, किसी क्रांति से कम नही।



.