Friday, February 21, 2020

स्त्रियाँ

स्त्रियाँ
जिनके चेहरे नहीं होते 
जिनके घर भी नहीं होते 
जो बनाती हैं दुनिया को
फिर लड़ती रहती हैं ताउम्र
अपनी दुनिया बनाने को
जो हैं सृजनकर्ता 
पर मालिक नहीं हैं 
स्त्रियाँ